मंडी: मंडी-सदर विधायक अनिल शर्मा और NHAI, राजस्व, जलशक्ति व बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने NH-003 का किया निरीक्षण
Mandi, Mandi | Nov 23, 2025 रविवार दोपहर 2 बजे मंडी-सदर विधायक अनिल शर्मा और NHAI, राजस्व, जलशक्ति व बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने NH-003 पर मण्डी–मांगवाई–कोटली खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ लोगों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी चर्चा की ।इस मौके पर स्थानीय लोग भी मौजूद थे जिन्होंने संयुक्त टीम को अपनी समस्याएं बताई।