अरेराज: कैथवलिया में स्थापित होगा देश का सबसे बड़ा शिवलिंग
विश्व प्रसिद्ध विराट रामायण मंदिर का निर्माण जिले के कैथवलिया मे हो रहा है पूरे विश्व के लिए अध्यत्मिक केन्द्र होगा। यहां दुनिया का सबसे बडा शिवलिंग स्थापित होगा। जो तमिलनाडु के महाबलीपुरम से आ रहा है यहां निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जानकारी रविवार की शाम 6 बजे दी गई।33 फीट उच्चा व 210 मिट्री टन का पीलर तैयार हो गया है।