बहादुरगढ़: लाइनपार क्षेत्र के अशोक नगर से 5 दिन पहले लापता हुए 10 वर्षीय आनंद का शव मिला
रविवार की दोपहर एस.डी.आर.एफ. और गोताखोरों की टीम ने शव को बाहर निकाला है। शव दिल्ली के गांव झाड़ौदा कलां की तरफ ड्रेन में मिला है। बच्चा नाहरा नाहरी रोड पर इस्कॉन मंदिर के नजदीक बन रहे ड्रेन के नजदीक डूबा था। पहले ही दिन उसकी साइकिल ड्रेन में मिली थी। इसकी वजह से उसके ड्रेन में डूबने की आशंका थी। रविवार की दोपहर करीब 1 बजे के आसपास लोगों ने बच्चे का शव ड्रेन