जनपद पंचायत अनूपपुर की ग्राम पंचायत खोडरी नंबर-1 में सीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पशु औषधालय से मुख्य मार्ग तक बन रही करीब 200 मीटर लंबी सीसी सड़क में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सरकारी धन की बर्बादी हो रही है। लगभग 5.11 लाख रुपये की लागत से 15वें वित्त आयोग के तहत हो रहे हैं।