जैसलमेर: भागू का गांव में दो घरों में चोरी, सीसीटीवी वीडियो वायरल, ग्रामीणों में दहशत, बोले- चोरों में नहीं कानून का खौफ
शनिवार की शाम करीब 5:10 पर सोशल मीडिया पर चोरों के गैंग का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ वायरल वीडियो भागू के गांव का बताया जा रहा है, जहां शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि चोरों ने अकबर खान और हनीफ खान के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर करीब 85000 दो तोला सोना और 2 किलो चांदी देकर फरार हो गए ग्रामीणों ने कहा कि चोरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं ।