औरंगाबाद: शहर के आईएमए हॉल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई ने हेल्थ कैंप का आयोजन किया, तीन बजे तक 700 लोगों का हुआ इलाज
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की औरंगाबाद जिला इकाई द्वारा रविवार के पूर्वाह्न दस बजे से शहर के आईएमए हॉल में एक हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया । इस हेल्थ कैम्प का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर संगठन के अध्यक्ष डॉ आर एस गुप्ता और जिले की सिविल सर्जन डॉ लालसा सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया । इस शिविर में दर्जन भर विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा अलग अलग काउंटर बनाए गए थे।