हरनौत: खरुआरा गांव में छठ घाट के पास धोवा नदी में डूबे बालक का 36 घंटे बाद शव बरामद
हरनौत के चेरो ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरुआरा गांव के छठ घाट के पास नहाने के दौरान धोवा नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई है।मृतक बालक हरनौत के तीरा गांव निवासी रणधीर यादव के 15 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार हैं। घटना के संबंध में उनके भाई ने बताया कि दीपावली के दिन सोमवार की दोपहर के समय गांव के चार दोस्तों के साथ खरुआरा गांव के पास धोवा नदी पर बने छठ घाट,