विजयनगर: बिजयनगर में घने कोहरे का कहर, NH-48 बरल पुलिया पर दो वाहनों में हुई भिड़ंत, दो जने घायल, अस्पताल में उपचार जारी
बिजयनगर में NH48 पर सोमवार दोपहर 12 बजे घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया।बरल पुलिया के पास एक कैंपर गाड़ी ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।हादसा इतना जबरदस्त था कि कैंपर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे का कारण घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने का कारण बताई गई।दोनो घायल का अस्पताल में उपचार जारी है।