शाहपुर: शाहपुर का बरेठा घाट बना जाम का जंजाल, रोजाना 20-25 किलोमीटर तक लोग फंसे, कब मिलेगी निजात?
Shahpur, Betul | Sep 27, 2025 बरेठा घाट अब मुसीबत का दूसरा नाम बन गया है। शनिवार सुबह 11 बजे से ही घाट पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं, जो देखते-देखते 20 से 25 किलोमीटर तक फैल गईं। इस भीषण जाम में फंसे लोग घंटों परेशान होते रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक गर्मी और धूल में बेबस खड़े दिखाई दिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरेठा घाट पर लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण नहीं हो रहा है।