गुना नगर: राजीव गांधी पार्क की दीवार तोड़कर अवैध निर्माण का आरोप, लोगो की एंट्री पर रोक लगाई CMO से कार्यवाही की मांग #jansamasya
गुना नगर पालिका के सोनी कॉलोनी में राजीव गांधी पार्क की दीवार तोड़कर मोहल्ले के लोगों महिलाओं ने शारदा जागृति महिला समिति पर पार्क में अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया है। 15 सितंबर को सीएमओ को ज्ञापन देकर अवैध निर्माण तोड़ने और समिति पर कार्यवाही की मांग की है। महिलाओं ने कहा, महिलाओं बच्चों बुजुर्गों कि पार्क को लोक कर एंट्री पर रोक लगा दी है, कार्यवाही हो।