धरमपुरी: सराफा बाजार से चलित झांकियों के साथ निकला विसर्जन चल समारोह, जगह-जगह हुआ स्वागत, मंडल प्रमुखों का सम्मान
धरमपुरी में अनंत चतुर्दशी पर्व पर रात 9:00 बजे विशाल विसर्जन चल समारोह सराफा बाजार से शुरू होकर नीम चौक से सब्जी मंडी चौराहा होते हुए दिनांक 07 सितंबर रात करीब 2:00 बजे बस स्टेंड पर सम्पन्न हुआ। निकले चल समारोह में झिलमिल झांकियां का कारवां देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।