शाजापुर। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार शुक्रवार शाम 4 बजे जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रीना किराड़े ने समस्त यात्री वाहन स्वामी, बस व ट्रक एसोसिएशन को निर्देशित किया है कि वे अपने वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेज पीयूसी, बीमा, फिटनेस, परमिट आदि पूर्ण कर ही वाहन संचालित करें।साथ ही वाहनों में प्रेशर हॉर्न नहीं लगाने के निर्देश दिए गए हैं।