हुलासगंज: हुलासगंज सहित जिले के थानों में पुलिस का रोको-टोको अभियान, ₹66 हजार जुर्माना वसूला
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देश पर दिo-18/09/25 जिले के सभी थाना द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण/विधि-व्यवस्था संधारण/अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी/पूर्ण शराबबंदी के अनुपालन/बैंक सुरक्षा आदि के दृष्टिकोण सघन वाहन जाँच/रोको-टोको अभियान चलाया जहां वाहन के कागज पत्र सहित अवैध सामानों की जांच करते हुए वाहन चालकों की भी सघन तलाशी की गई।