बैतूल नगर: कॉलेज चौक पर शराब के नशे में बाइक चालक ने होमगार्ड जवानों को मारी टक्कर
घटना बैतूल जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक की है जहां पर एक शराब के नशे में धूत बाइक चालक ने होमगार्ड जवान को जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से होमगार्ड जवान बीच सड़क पर गिर गया जिसे गंभीर चोटे आई वहीं शराबी बाइक चालक को जवानों द्वारा थाने ले जाया गया यह घटना शुक्रवार शाम 6:00 बजे की है बताया जा रहा है कि सर आपके नशे में बाइक चालक बहुत तेज रफ्तार में था।