नंदगंज थाना क्षेत्र के सौरम मोड़ पर विसर्जन के लिए ले जाई जा रही माँ सरस्वती की प्रतिमा के स्टेज में लगा लोहे का पाइप हाईटेंशन तार की जद में आ गया। इस घटना से विद्युत करंट की चपेट में आए श्रीगंज गांव निवासी 18 वर्षीय विकास बिंद पुत्र विंध्याचल बिंद की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रुप से झुलस गए।