हज़ारीबाग: हजारीबाग में हाथी का कहर, दूसरे दिन भी किसान की मौत से फैली दहशत
हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन हाथी के हमले में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घने कोहरे में तालाब के पास गए किसान पर अचानक हाथी ने हमला कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और डर का माहौल है। ग्रामीण वन विभाग से मुआवजा, सुरक्षा और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने की मांग कर रहे हैं।