निघासन: बिहारी पुरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, लाठी-डंडे चले, वीडियो हुआ वायरल
लखीमपुर खीरी जिले के बिहारी पुरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प का वीडियो शनिवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह घटना बीते 16 दिसंबर की बताई जा रही है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इस मारपीट में कई लोग घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया था।