बागपत: कस्बा टटीरी स्थित जोनी दरबार होटल में 3 युवकों ने गाली-गलौज कर तोड़फोड़ की, कर्मचारियों को दी धमकी
Baghpat, Bagpat | Sep 15, 2025 सोमवार को करीब दो बजे कस्बा टटीरी निवासी रामरिक के मुताबिक कस्बा टटीरी स्थित जोनी दरबार के नाम से होटल हैं। बेटा प्रवीण कुमार उर्फ जोनी के पेट में दर्द होने पर घर चला गया था। उसके बाद होटल पर कर्मचारियों को छोड़कर बिजली का बिल जमा करने के लिए चला गया था। आरोप हैं कि उसी दौरान तीन युवक होटल पर पहुंचे और कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करते हुए हमला किया।