बेहट: फर्जी मुकदमों के विरोध में ग्रामीणों ने शाकम्भरी रेंज कार्यालय पहुंचकर किया घेराव
वन विभाग द्वारा खैर की लकड़ी की तस्करी मे 5 लोगो पर किये गए मुकदमे के विरोध मे ग्रामीणों ने शाकम्भरी रेंज कार्यालय का घेराव किया है l और शाकम्भरी रेंज के अधिकारी सचिन व कर्मचारी बृजेश पर ब्लेकमेलिंग का खेल खेला गया है l बड़कला के प्रधान संजय चौधरी ने आरोप लगाएं हैँ l ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए निष्पक्ष जाँच की मांग की है l