चौमूं: चोमू के सरकारी अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब, मरीजों को हो रही परेशानी, सैकड़ों को लेना पड़ रहा निजी लैब का सहारा
चौमूं के उप जिला सरकारी अस्पताल में पिछले लगभग एक महीने से एक्स-रे मशीन खराब होने का मामला सामने आया है। मशीन के खराब होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते अब तक मशीन की मरम्मत नहीं हो पाई है। वहीं एक्स-रे सुविधा बंद होने से रोजाना सैकड़ों मरीजों को जांच के लिए निजी लैब का सहारा लेना पड़ रहा है।