सरधना: पिटलोखर गांव में नाली के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष, तीन गंभीर रूप से घायल, पुलिस मामले की जांच में जुटी
सरधना थाना क्षेत्र के पिटलोखर गांव में घर के बाहर कच्ची नाली के मामूली विवाद में उस समय तुल पकड़ लिया जब पड़ोसी दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। थाना पहुंची पीड़ित ने पुलिस कोअमले से अवगत कराया पीड़ितों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया पुलिस ने सभी घायलों का सीएचसी भेजकर मेडिकल कराया।