थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट प्रसारित करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए गुणवत्तापूर्ण प्रभावी कार्रवाई में अभियुक्त की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया।