करछना क्षेत्र में खाद की किल्लत से किसान बेहाल है। उन्हें समय पर खाद न मिलने से फसल खराब होने का डर सता रहा है। सहकारी समिति की साट गांठ से खाद की काला बजारी कर अधिक पैसा लेकर किसने पर दोहरा प्रहार किया जा रहा है।अन्तहिया गांव में सहकारी समिति का संचालन किया जा रहा है। लेकिन खाद की खेप आने पर समिति के बजाय कचरी गांव के सामने प्राइवेट कमरे में रख दिया जाता है