जुगैल थाना क्षेत्र के कुरछा गांव से 14 वर्षीय किशोरी पूजा 22 दिसंबर, 2025 को लापता हो गई है। उसकी मां लीलावती ने जुगैल पुलिस पर मामले में ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। लीलावती के अनुसार, पूजा 21 दिसंबर की रात उनके साथ सोई थी। अगली सुबह 5 बजे जब लीलावती उठीं, तो घर पर नहीं मिली।