मानपुर: श्री हनुमंत कुंज आश्रम छपड़ौर में 29 अक्टूबर को स्वामी संत शरण जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा
Manpur, Umaria | Oct 28, 2025 श्री हनुमंत कुंज आश्रम शिवपुरी छपड़ौर मे 29 अक्टूबर को गोपाष्टमी पर स्वामी संत शरण जी महाराज का 97 वां जन्मोत्सव बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।जन्मोत्सव कार्यक्रम के पहले 23 से 29 अक्टूबर तक श्रीराम यज्ञ एवं शिवकथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।उक्त जन्मोत्सव कार्यक्रम मे 29 अक्टूबर गोपाष्टमी को बड़े ही भव्य तरीके से तुलादान कार्यक्रम भी होगा।