रहटगांव: झाड़पा में मामूली बात पर पड़ोसी-पड़ोसी में लड़ाई, थाने में एफआईआर दर्ज
रहटगांव थाना प्रभारी द्वारा जानकारी देते हुए बताएं कि फरियादी रजनी बाई पति दीपक जाती माली निवासी झाडपा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि आशा भाई माली ज्योति बाई माली निवासी झाड़पा द्वारा पाइप की लाइन व डिस्क की छतरी पर से लड़ाई झगड़ा किया गया थाने में 18 नवंबर 2025 को शाम 4:00 बजे अपराध340/25 धारा 295 (B)115( 2) 351(3), 3( 5) बीएस के तहतमामला कायम किया गय