मंझनपुर: तहसील से दूर उपनिबंधक कार्यालय बनने के खिलाफ अधिवक्ताओं ने मंझनपुर जाकर डीएम से की मुलाकात, मिला आश्वासन
सिराथू अधिवक्ता संघ अध्यक्ष का डेलिगेशन मंगलवार जिला अधिकारी कार्यालय मंझनपुर डीएम से मुलाकात करने पहुंचा था।अध्यक्ष बालेंद्रधर ने बताया कि मुलाकात में डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है।बताया कि तहसील से दूर रजिस्ट्री ऑफिस से दिक्कतें होंगी जबकि तहसील परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से बनी कोषागार भवन खाली है उसे ही मर्ज किए जाने की बात रखी है।