मुहम्मदाबाद गोहना: भरुकवा गांव के पास सुल्तानीपुर मिर्जाहाजीपुरा मार्ग पर डीसीएम ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत
रानीपुर थाना क्षेत्र भोईलीपुर निवासी रविवार को 4 बजे अवधनाथ पाल जो घर से मऊ किसी काम से जा रहे थे की अभी मिर्जाहाजीपुरा सुल्तानीपुर से भरूकवा गांव के पास के पास पहुचे थे की मऊ की तरफ से आ रही डीसीएम ट्रक ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया जहां स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस को सुचना दिया।