कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दूंदी नगला में अज्ञात शरारती तत्वों ने 6 किसानों की लगभग 24 बीघा तंबाकू की खड़ी फसल पर जहरीली दवा छिड़ककर उसे नष्ट कर दिया। गऊ टोला निवासी रामनिवास, चंदन,श्रीकृष्णा, राजवीर, रमेश और गांव टिलिया निवासी श्याम सिंह की संयुक्त रूप से गांव दूंदी नगला में तंबाकू की फसल की थी। किसान चंदन खेत की देखरेख के लिए पहुंचे। तो फसल नष्ट थी।