बस्सी: बस्सी क्षेत्र से श्यामपुरा में नायल भोमिया महाराज की पद यात्रा हुई रवाना
Bassi, Jaipur | Sep 22, 2025 22 सितंबर दिन सोमवार शाम 4:30 जगह-जगह पाद यात्रियों का समाजसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा चाय नाश्ता शिकंजी शरबत आदि की व्यवस्था की गई। पदयात्रा में श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए नजर आए इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्सव दिखाई दिया भारी मात्रा में लोग यात्रा में शामिल हुए।