पीलीबंगा: इंदिरा गांधी मेमोरियल पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इंदिरा गांधी मेमोरियल पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बुधवार को 26 नवम्बर संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय निदेशक प्रोफेसर (डॉ) बृजलाल शर्मा उपस्थित थे। वक्ताओं ने संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।