धमतरी नगर निगम के महापौर रामू रोहरा ने आज डागा धर्मशाला पहुँचे। और स्टेशन पारा के प्रभावित नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ मौके पर ही सुनीं। महापौर ने सभी प्रभावित परिवार से रूबरू होकर उनकी दुःख तकलीफों को महसूस किया। वही लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई।