विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में जसवंतनगर के एसडी कान्वेंट स्कूल के सात बच्चे सफल हुए हैं। इन बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक विद्याज्ञान स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा, साथ ही भोजन और आवास की सुविधा दी जाएगी। बलरई मार्ग स्थित एसडी कान्वेंट पब्लिक स्कूल के सफल छात्रों में आदर्श, मयंक, अनुष्का, कनक, प्राची, वैष्णवी और नैंसी शामिल हैं।