सवायजपुर: रुपापुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बंदर की जान बचाई निजी चिकित्सक ने, वनकर्मी समय पर नहीं पहुंचे
रूपापुर में सोमवार को अज्ञात वाहन ने एक बंदर को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी पर समय से कोई मौके पर नहीं पहुंचा, बंदर सड़क किनारे काफी देर तक तड़पता रहा। इसके बाद मुंडेर गांव निवासी एक निजी चिकित्सक ने मौके पर पहुंच कर बंदर का इलाज किया, जिससे उसकी जान बच सकी।