देसूरी: 9 फीट बड़ा अजगर आबादी क्षेत्र में आया, ग्रामीणों में फैली दहशत, रेस्क्यू टीम ने सूचना पर किया रेस्क्यू
Desuri, Pali | Nov 9, 2025 देसूरी उपखण्ड क्षेत्र के घाणेराव कस्बे में रेबारियों का वास स्तिथ एक नो फिट बड़ा अजगर आ गया । अजगर आने से आसपास रहने वाले लोगो मे दहशत छा गई । ग्रामीणों ने स्नेक रेस्क्यूर विनोद मेघवाल को सुचना दी जिस पर स्नेक रेस्क्यू टीम के मेघवाल व खुशवीर परमार,हितेश ,प्रिंस वैष्णव मौके पर पहुचे जो घण्टो की मशक्कत के बाद नो फिट बड़े अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया ।