बरहेट: फूलभंगा गांव की जियाना प्रवीण ने गोवा नेशनल में जीता ब्रांच मेडल, साहेबगंज का नाम किया रोशन
फूलभंगा गाँव की जियाना परवीन जो पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अररिया बिहार में अष्टम की छात्रा है ने अररिया जिला थांग-टा संघ की ओर से 28 से 30 अक्टूबर तक मनोहर पारिकर इंदौर स्टेडियम मडगांव गोवा में 13वीं सब जूनियर एवं सीनियर प्रतियोगिता में शामिल होकर ब्रांच मेडल जीती। जिससे फूलभंगा गांव में उत्साह का माहौल है। परिजनों ने जियाना को शुभकामना और बधाई दी है।