बाघमारा/कतरास: एकड़ और वासुदेवपुरम में बंदरों का आतंक, ग्रामीण दहशत में
पिछले कई दिनों से अलग-अलग स्थान पर बंदर महिलाओं और बीसीसीएल मजदूरों को निशाना बना रहा है वर्कशॉप के पास बंदरों ने कभी आठ मजदूरों पर ढाबा बोला है पंजो दांतों से नाच का जख्मी कर दिया है।