डेहरी: आरपीएफ डेहरी ऑन सोन ने ट्रेन से 50 कछुए बरामद कर वन विभाग को किया सुपुर्द
Dehri, Rohtas | Nov 5, 2025 रेलवे पुलिस ने बुधवार को शाम 5:00 बजे करीब बताया कि आरपीएफ डेहरी ऑन सोन की टीम ने गाड़ी संख्या 13010 डाउन के कोच संख्या S4 से लावारिस हालत में 50 अदद कछुआ बरामद किया। निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उपनिरीक्षक जे.पी. चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षी बी.बी. मिश्रा, आरक्षी अभिमन्यु सिंह, सर्वोदय पासवान और कमाल राज की टीम ने कार्रवाई की।