मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़जंक्शन के महात्मा गांधी खारची विद्यालय के हिंदी में रूपांतरित होने पर विधायक ने छात्राओं का किया बहुमान
मारवाड़जंक्शन खारची महात्मा गांधी अंग्रेजीविद्यालय हिंदी में रूपांतरित होने के बाद आज एक साथ 80 छात्राओं ने विद्यालय में प्रवेश लिया, मारवाड़ विधायक कैसाराम चौधरी शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल बंजारा एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा तिलक लगाकर माला पहनकर इन प्रवेश लेने वाली छात्राओं का भव्यस्वागत किया गया, विद्यालय हिंदी में रूपांतरित करने पर सरकार का आभार जताया गया।