कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। जिला अस्पताल के सभी वार्डों में मरीजों के लिए हीटर की व्यवस्था की गई है, वहीं ठंड से बचाव के लिए मरीजों को डबल कंबल भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।अस्पताल परिसर में टूटे शीशे और खिड़कियों को दुरुस्त कराया गया है ताकि ठंडी हवा का असर मरीजों पर न पड़े।