सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के पहलेजा थाना अंतर्गत सैदपुर नवडीहा गांव में बुधवार देर शाम चार पहिया वाहन से तेज गति में लगातार हॉर्न व सायरन बजाने से मना करने पर फायरिंग की घटना सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी नीतीश कुमार उर्फ भाला, पिता सोहन राय, वाहन से बार-बार तेज हॉर्न बजा रहा था। स्थानीय अरुण कुमार द्वारा विरोध करने पर विवाद बढ़ गया औरआरोपी न