घर लौट रहे शख्स को गोली मार घायल कर देने का मामला सामने आया है.घायल शख्स ने बताया कि हमलावर कोई और नही उसके सगे ससुर और चचेरा साला हैं. घायल शख्स रिविलगंज थाना क्षेत्र के नयका टोला अजायबगंज निवासी बिनोद सिंह के पुत्र नीरज सिंह हैं जो घटना के वक्त टेकनिवास बाजार से घर लौट रहे थे.इसी क्रम में एक पिकअप में चार लोग बैठे थे..........…..