नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के गंभीर मामले में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई। तलाश के दौरान बालिका को सकुशल बरामद किया गया। विवेचना व बालिका के बयान के आधार पर मामले में बीएनएस की गंभीर धाराएं एवं पॉक्सो अधिनियम की धाराओं की बढ़ोतरी की गई है।