बेनीपुर: जौघट्टा गांव से रविवार दोपहर तीन बच्चे लापता, परिजन और ग्रामीण चिंतित
अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जौघट्टा गांव निवासी दिनेश यादव के 12 वर्षीय पुत्र, रमन कुमार यादव के 11 वर्ष वर्षीय पुत्र और रामचंद्र सहनी के 11 वर्षीय पुत्र बीते रविवार को दो पहर बाद से गायब है जिसे परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन करते हुए सगे संबंधियों एवं आसपास के गांव मोहल्ला में हर संभव प्रयास कर खोजबीन की गई लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका