मंडी: भाई दूज से एक दिन पूर्व मंडी शहर में सजी पान की दुकानें, भाई को पान खिलाकर वीरवार को निभाई जाएगी अनूठी रस्म
Mandi, Mandi | Oct 22, 2025 जिला मंडी में भाई दूज का पर्व पारंपरिक रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक विरासत के साथ खास तरीके से मनाया जाता है। यहां इस त्योहार को पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान दिलाने वाला अनूठा चलन है। भाई दूज की पूजा में पान का पत्ता और सुपारी का विशेष महत्व है। पारंपरिक मान्यता के अनुसार बहनें भाई दूज के दिन पूजा की थाली में पान का पत्ता, सुपारी और सिक्के रखती हैं।