हिसार: हिसार की नाबालिग से चंडीगढ़ में दुष्कर्म, आरोपी सोनू दोषी करार, कोर्ट 20 दिसंबर को सुनाएगी सजा
हिसार के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ ले जाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी सोनू को एडीजे सुनील जिंदल की अदालत ने दोषी करार दिया है। अदालत अब 20 दिसंबर को दोषी को सजा सुनाएगी। यह मामला अगस्त 2021 में दर्ज हुआ था, जब परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी।