गुरुवार को देर शाम 6:00 बजे गौशाला कसदहा और अखलाशपुर का निरीक्षण किया गया दोनों गौशालाओं में पराली का बिछावन के रूप में उपयोग किया गया तथा अलाव भी जलाए हुए पाए गए कुछ गायों को कोटभी पहनाया गया है।सभी गायों को को कोट पहनाने के लिए तथा पर्याप्त जगह अलाव जलाने के लिए निर्देश दिए गए।