फलका: बरेटा में रोजगार मेले का आयोजन, 16 कंपनियों ने लगाए स्टॉल, 3200 से अधिक युवाओं ने कराया पंजीकरण
बरेटा उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया गया। आयोजित मेला सह मार्गदर्शन का उद्घाटन विधायक कविता पासवान, राज्य परियोजना प्रबंधक, प्रमुख दीपशिखा सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका श्री इंद्र शेखर इंदु, आदि के द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया। जबकि मौके पर प्रबंधक रोजगार अमित सागर, अधिप्राप्ति प्रबंधक राजेश कुमार, प्रबंधक संचार आदि मौजूद थे।