बांका में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। करीब 20 दिनों के बाद शनिवार की सुबह 7 बजे से ही जिलेभर में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई और कई इलाकों में यह महज 20 मीटर तक सिमट गई। सुबह के समय सड़कों पर चल रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन रेंगते नजर आए और कई जगहों पर लोग लाइट जलाकर चलने को मजबूर हुए।