मड़ियाहू: रामपुर थाने में जमा कराया गया ड्रोन
जिले के रामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक के एसपी के निर्देश पर क्षेत्र के ड्रोन संचालकों का ड्रोन जमा करवा रहे हैं। विगत कई दिनों से आधी रात में रात के अंधेरे में ड्रोन उड़ने की सूचनाओं से रातों की नींद हराम हो गई है। रात में रंग बिरंगी लाइटों को देखते ही गांव में हड़कंप मच जा रहा है। रात के अंधेरे में ड्रोन उड़ने का वीडियो भी सामने आ चुका है।